Gohana News : गौ सेवा अायोग के चेयरमैन मंगला भानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी कि हरियाणा की जेलों में मार्च के महीने से गोशाला खोली जाएगी। जिसकी शुऱुअात करनाल जेल से होगी। इन पशुओं की देखभाल कैदियों द्वारा करवाई जाएगी। कैदियों को ठीक लाइन पर लाने के लिए गोशालाओं से जोड़ा जाएगा और पशुअों की रेख-देख करवाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की छ: जेलों में इसी साल गौशाला बनाने का कार्य शुरु होगा।
भानी ने यह भी कहा कि इस कार्य से ना केवल कैदियों को काम मिलेगा बल्कि उनके लिए चाय बनाने से लेकर दुध से बनने वाले हर खादय पदार्थों के लिए दुध जेल से ही उपलब्ध होगा। इससे जहां आवारा गायों को ठिकाना मिलेगा वहीं उनके गोबर से बायो प्लांट लगाकर गैस बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त गौशाला के लिए जो भी यंत्र खरीदे जाएंगे सरकार उन पर 50 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी देगी। इस दौरान उन्होंने नंदीशाला में हो रही गाय की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि मरने वाले पशुओं को लेकर एक योजना बनाई जा रही है।