Kurukshetra News : सामाजिक, धार्मिक व देशभक्ति कार्यक्रमों में राजनेताओं की उपेक्षा हमें देश की सीमा पर खड़े पहरियों व हमारी रक्षा करने वाले सेना के जवानों एवं अधिकारियों को मुख्यअतिथि बनाना चाहिए ताकी उनके और उनके परिजनों के होसले व मान-सम्मान को बढ़ावा मिले। यह बात इंडिया एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने यहां प्रैस को जारी ब्यान में कही। दीपा शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के जवान अपने माता-पिता व परिवार को छोड़ कर दिन और रात सीमा पर कड़ा पहरा देकर हमारी जान की रक्षा करते।
इन्हीं के कारण आज हम रात को चैन की नींद सोते हैं हर दिन खुशियों के साथ बिताते हैं अगर ये जवान एक दिन भी अपने कर्तव्य से मुह मोड़ लें तो आतंकवादी या दुसरे देश की फौजें हमारे देश को तहस-नहस कर देंगी। हमारा भी परम कत्र्तव्य बनता है की हमें हर कार्यक्रम में सेना के जवानों व सेना के अधिकारियों को शामिल करना चाहिए। हमें अपने अंदर भी सेना के जवानों के प्रति आदर व देशभक्ति को जगाना होगा और सेनीकों की तरह हमें कानून का पालन करना होगा तभी देश के अंदर से भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है न की नेताओं के साथ रहकर उनकी हाजरी मारकर।