Nuh News : हरियाणा में चल रहे स्वर्ण जयंती खेल महाकुम्भ का समापन हो गया। खेल महाकुंभ के दौरान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में ओवर आल चैपिंयन ट्राफी में अंडर 14 में सोनीपत और अंडर 17 में हिसार ने कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गुड़गांव मंडल के आयुक्त डा. डी. सुरेश ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने प्रथम, द्वितीय स्थान की कुश्ती के लिए पहलवानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मंडल आयुक्त ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा ही एक मात्र ऐसा राज्य है जिसकी पूरे भारत में खेल नीति बेहतर है, जिसे अन्य राज्यों को भी सीख लेनी चाहिए।
ये रहे विजेता
ग्रीको रोमन 130 कि.ग्राम फाइनल कुश्ती में रोहतक के आवेश को प्रथम और नूंह के मुबारिक को द्वितीय तथा 86 कि.ग्राम फ्री स्टाईल के फाइनल में रोहतक के अजय प्रथम व महेंन्द्रगढ़ के सोमवीर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ओवर आल चैपिंयन ट्राफी में अंडर 14 में सोनीपत प्रथम स्थान, भिवानी द्वितीय व चरखीदादरी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। ग्रीको रोमन में रोहतक को पहला झज्जर को दूसरा और हिसार को तीसरा स्थान मिला।