मिसेज इंडिया लेगेसी 2018 के ग्रैंड फिनाले का शानदार समापन

0
1389
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 08 Oct 2018 : बेहद शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ मिसेज इंडिया लीगेसी 2018 का समापन हो गया । शादीशुदा महिलाओं के इस शो की फाउंडर अमीषा चौधरी है जो कि एमएस यूनाइटेड नेशंस 2017 रह चुकी हैं। मशहूर टीवी और फिल्म आर्टिस्ट अमन यतन वर्मा शो को होस्ट किया और उनकी उपस्थिति ने इस शो में चार चांद लगा दिए। अदिति गोवित्रीकर ने शो में सेलिब्रिटी जज की भूमिका निभाई तो वहीं फेमिना मिस इंडिया 2014 कोयल राणा, मिस यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड 2017 रेबेकिता असामाओ, भारती तनेजा, गुंजन गौड, रचीता सिंह ब्यूटी क्वीन & फिटनेस एक्सपर्ट और नीलेश्वरी बसक जैसी फैशन जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भी इस शो की शोभा बढ़ाई। फैशन डिजाइनर नीतू राजपूत और डिंपल कपूर द्वारा तैयार किए गए फैशनेबल डिजाइन में 14 फाइनलिस्ट ने रैंप वॉक के जरिए अपना जलवा बिखेरा।

किंगडम ऑफ ड्रीम्स के फुल हाउस थिएटर में सभी फाइल इसके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । कड़ी प्रतियोगिता के बाद मिसेज इंडिया लीगेसी 2018 का ताज डॉक्टर रश्मि राठौर ने जीता तो वहीं फर्स्ट रनर अप प्राची भामा और सेकंड रनर अप शांग्रीला मैसनाम रही

वही मिसेज इंडिया लीगेसी 2018 क्लासिक का ताज अंजलि जिनवाला ने अपने नाम किया। वहीं फर्स्ट रनर अप वर्तिका कालरा और सेकंड रनर अप टाइटल पर सपना ने कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को अदिति गोवित्रीकर ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।

पॉवर्ड बाई रॉयल अफेयर, एसोसिएट स्पांसर रोका, मैगज़ीन पार्टनर ग्लैमर मंत्रा, गुरुग्रामेरज मैगज़ीन, फैशन लाइफस्टाइल मैगज़ीन और गिफ्ट पार्टनर ट्रेंड्ज़ दिवा, पी सेफ, ब्लिंक कास्मेटिक, टी बी सी बाई नेचर, ऐल्प्स एकडेमी और लक्मे एकडेमी। अमीषा चौधरी – शो की डायरेक्टर का कहना है की सभी स्पोंसर्स के बिना यह शो सक्सेस नहीं हो पता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here