Kaithal News : सांसद दुष्यंत चौटाला ने कैथल के गांव पाई में एक युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए हरियाणा सरकार के चिंतन शिविर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार चिंतन शिविर के नाम पर सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रही है। तीन साल में सीएम खट्टर ने हरियाणा को विकास से कोसों दूर पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व एडमिनिस्ट्रेशन कभी योग शिविर तो कभी चिंतन शिविर, इस तरह के कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं।इससे लॉ एंड आर्डर फेल हो गया है जिससे कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं। वहीं रिटायर्ड कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखना कहीं ना कही बेरोजगार योग्य युवा उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन है।
सांसद चौटाला ने ट्रैक्टर को कमर्शियल व्हीकल में शामिल करने पर भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे किसानों पर आर्थिक भार बढ़ेगा। उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बोलते हुए कहा कि इनेलो पूरी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वो किसी के साथ अपने अधिकारों का गठबंधन नहीं करेगी।