वैश्विक महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को गोद लेगी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद : प्रवीण अत्री

0
627
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 27 May 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मानद् महासचिव प्रवीण अत्री ने गुरुवार को जिला नूंह (मेवात) का दौरा किया। मेवात पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक अशरफ मेवाती ने मेवात की शान पगड़ी बांध कर स्वागत किया। प्रवीण अत्री ने नूंह जिले के गांधी ग्राम घासेड़ा के स्कूल में पहुंच पर्यावरण शुद्धि करण के लिए पौधरोपण भी किया। साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी के चलते पर्यावरण का शुद्ध होना बहुत जरूरी है। हमें पेड़-पौधों को कटने से बचाना होगा। इसके प्रति सबको जागरूक भी करना होगा। प्रवीण अत्री ने एनएसएस व एनसीसी के कैडेटों को संदेश देते हुए कहा हम सबको मिलकर एक प्रण लेना चाहिए कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इसके बाद प्रवीण अत्री ने जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से शिष्टाचार भेंट कर बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर चर्चा की। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया हुआ है जो कि 17 मई 2021 से लेकर 6 जून 2021 तक चलेगा। सभी अभिभावकों व प्रधानाचार्य, समाजसेवी संगठनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक बच्चे ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग ले और अपना सर्वांगीण विकास करें। मानद महासचिव ने प्रेसवार्ता में बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक कलात्मक व बौद्धिक विकास के लिए समर कैंप के माध्यम से 36 प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।

करोना काल में जिन बच्चों के अभिभावक काल का ग्रास बन गए हैं उनको गोद लेकर उनकी संपूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा बाल कल्याण परिषद उठाएगी और भविष्य में बाल भिक्षावृत्ति व बाल मजदूरी इत्यादि बुराइयों के लिए भी अहम कदम उठाएगी। इसी कड़ी में जिला नूंह ताबडू ब्लॉक क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन होम दीपालय, पीपाका, भंगोह, में जाकर बच्चों से हालचाल पूछा और सरकार द्वारा लॉकडाउन से संबंधित जानकारी दी। ऑनलाइन राज्य स्तरीय समर कैंप की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि कोरोना का प्रकोप थमते ही जिले के नूंह, फिरोजपुर झिरका व पिनगवां में करोड़ों रूपए की लागत से बने नए बालभवनों को सुचारू कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग की सभी गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी। इसी कड़ी में रोटरी क्लब पलवल संस्कार के प्रधान शिव कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने शाल उड़ाकर सम्मान किया और दानी सज्जनों के सहयोग से 250 किट रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्वच्छता से संबंधित अनाथ बच्चों के लिए भेंट की। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छोकर, अशरफ मेवाती जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा मलिक, गीता बत्रा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, सदस्य सचिव अनूप पारासर, जगमोहन रावत, हेमराज पोषवाल, मोहित गोयल, अशरफ मेवाती तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here