हॉब्स एंड शॉ का ट्रेलर 10 भारतीय भाषाओं में हुआ रिलीज

0
1864
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 01 June 2019 : यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया (यूपीआईआई) ने ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम अभिनीत फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ का ट्रेलर 10 भारतीय भाषाओं में लॉन्च करने की घोषणा की है।

यूपीआईआईने आज हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मलयालम, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, मराठी और बंगाली में फिल्म के नवीनतम ट्रेलर को लॉन्च किया। दुनिया भर में इस ट्रेलर को अप्रैल के महीने में अंग्रेजी में जारी किया गया था। इसके साथ, देश भर के फास्ट एंड फ्यूरियस के प्रशंसक अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रेलर का आनंद ले सकते हैं। सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का यह बहुप्रतीक्षित प्रॉडक्ट भारत में 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाला है।

फास्ट एंड फ्यूरियस के पुराने अनुभवी लेखक क्रिस मॉर्गन की स्क्रिप्ट पर आधारित और डेविड लीच (डेडपूल 2 वाले) द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण मॉर्गन, जॉनसन, स्टैथम और हाइरम गार्सिया ने किया है। कार्यकारी निर्माता डैनी गार्सिया, केली मैककॉर्मिक, स्टीवन कैजमैन, इथन स्मिथ और एंजली डेविस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here