हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कर सकती है सरेंडर

0
1880
Spread the love
Spread the love
Chandigarh News : पिछले काफी समय से पुलिस से आंख-मिचौली खेल रही हनीप्रीत आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकती है या फिर सरेंडर कर सकती है। सूत्रों की मानें तो वह पंचकूला कोर्ट में भी अग्रिम जमानत की गुहार लगा सकती है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट तो हनीप्रीत को आइना दिखा चुकी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को सरेंडर करने की नसीहत दी थी। वहीं छुट्टियों की वजह से कोर्ट बंद था इसलिए हनीप्रीत इतने दिनों तक फिर से गायब हो गई और अब खबर आई है कि वे सरेंडर कर सकती है।

दूसरी तरफ सआईटी भी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने की अपनी जुगत में लगी है। हनीप्रीत पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने का आरोप है। अपने बचाव के लिए उसने पहले दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ रुख किया लेकिन जस्टिस संगीता ढींगड़ा ने उसकी अर्जी खारिज कर दी और पूछा कि उसने यहां क्यों याचिका दर्ज की। अगर वो सरेंडर कर दे तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कोर्ट उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here