Nuh News, 14 Nov 2019 : जिला बाल कल्याण परिषद् नूंह द्वारा 14 नवंबर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के नूंह जिले में बाल दिवस महोत्सव-2019 मनाया गया। नूंह के एसजीएस मैमोरियल स्कूल में आयोजित बाल दिवस महोत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी सूरजभान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करते जिला शिक्षा अधिकारी सूरजभान कहा कि किसी भी राष्ट्र की तरक्की और प्रगति उस राष्ट्र के बच्चों के विकास पर निर्भर करती है। बच्चों के विकास की नींव जितनी मजबूत होगी, वह राष्ट्र भी उतना ही सशक्त और मजबूत रहेगा। हमें सभी अंधविश्वासों से दूर हटकर दूर दृष्टिकोण से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंनेे कहा कि बच्चों का विकास इस प्रकार से होना चाहिए कि वे मजबूती और ताकत के नजरिए में विश्व के नागरिक होकर उभरें। हमारे देश के बच्चे हमारा मजबूत आधार हैं और इस आधार को मजबूत करने में शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ समस्त समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस हमारे समाज में कल के नागरिकों के रूप में बच्चों के महत्व का स्मरण कराता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। डीईओ ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए ऐसी गतिविधियां संचालित कर रही हैं, जिससे बच्चों में प्रतिभा में निखार के साथ-साथ आत्मविश्वास की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने समारोह में शामिल मुख्य अतिथि, एसजीएस मैमोरियल स्कूल के चेयरमैन जीएस मलिक, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन राजेश छोकर व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते कहा कि समारोह में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट व मूमेंट देकर सम्मानित किया। साथ ही रंगोली, फैनसी डै्रस, सोलो सांग, सोलो डांस, गु्रप सांग, कैली मॉडलिंग आदि के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मूमेंट देकर भी सम्मानित किया तथा निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय बाल महोत्सव के दौरान डिवीजन लेवल प्रतियोगिता में नूंह जिले के बच्चे सोलो सांग और ग्रुप डांस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पलवल जिले में 18, 19 व 20 नवंबर को आयोजित होने वाली डिवीजन लेवल प्रतियोगिता फरीदाबाद, पलवल व नूंह जिले के बच्चे भाग लेंगे। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन राजेश छोकर, जीएस मलिक व कार्यक्रम में स्टेज संचालन मास्टर असरफ हुसैन ने किया।