ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के बच्चों ने कागजी कला में रद्दी न्यूज़ पेपरों से बनाई कलाकृतियां

0
944
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 14 May 2020 : वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान घरों में बैठे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य जिला बाल कल्याण परिषद नूंह बड़ी मेहनत के साथ कर रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सातवें दिन कागजी कला प्रतियोगिता में नूंह जिले के बच्चो के साथ अभिभावकों ने भी कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ तैयारी कराई । जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपायुक्त श्री पंकज के आदेशानुसार आज ऑनलाइन प्रतियोगिता का सातवॉ दिन है। जिला नूंह के अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रतियोगिताओं की इसी कड़ी में आज कागज कला प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार रहा। आयु वर्ग 6वर्ष से 10 वर्ष में सूर्यांशी दास प्रथम, इशिका द्वितीय, अलीशा खातून तृतीय, मानवी शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी कड़ी के 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में कनिष्क गुप्ता प्रथम, आसय कमाल द्वितीय, छाया तृतीय, खुशबू गर्ग ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अवसर पर आईटी सहयोगी डॉ सीपी यादव निर्णायक मंडल के सदस्य मोहम्मद कयूम कला अध्यापक, अशरफ मेवाती प्राध्यापक, जिया उल हक प्राध्यापक एवं बाल भवन का स्टाफ इत्यादि मौजूद था। साथ ही कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने। नूंह जिले के सभी अभिभावकों से अपील एवं अनुरोध किया है कि आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बच्चे, बढ़-चढ़कर भाग ले। और घर बैठे प्रतिभागिता कर बच्चे अपने सपनों को उड़ान दें। साथ ही कोरोना महामारी के चलते लॉक डॉन के नियमों का सभी पालन करें इस तरह की अपील व शुभकामनाएं देते हुए श्री शास्त्री जी ने सोशल डिस्टेंस एवं साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here