Gurugram News, 12 Nov 2018 : हरियाणा के गुरूग्राम मे आयोजित हरियाणा की पहली सीएसआर समिट-2018 में आज 23 कंपनियों ने हरियाणा में लगभग 177 करोड़ 49 लाख रूपये के सीएसआर फंड से विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाया। आज आयोजित सीएसआर समिट में मारूति सुजुकी कंपनी ने स्वच्छता , ग्रामीण विकास एवं सडक़ सुरक्षा में 51 करोड़ रूप्ये के निवेश, हीरो मोटो कोर्प ने शिक्षा तथा कौशल विकास में 50 करोड़ रूप्ये, हीरो मोटर्स एंड स्कूटर्स इंडिया कंपनी ने कौशल विकास तथा सडक़ सुरक्षा में 17.50 करोड़ रूप्ये के विकास कार्यों का विश्वास दिलाया।
हरियाणा सीएसआर समिट-2018 में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य की सीएसआर वैबसाईट व पोर्टल लांच करने के साथ साथ इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को सम्मानित किया। हरियाणा के गुरूग्राम में आज आयोजित समिट में सम्मानित होने वालों में गुरूग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह सहित झज्जर की उपायुक्त सोनल गोयल तथा हिसार के उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीणा शामिल थे।
इसी प्रकार, पावर ग्रिड कंपनी ने हैल्थ केयर तथा शिक्षा क्षेत्र में 15 करोड़ रूप्ये, डीएलएफ फाउंडेशन ने 10 करोड़ रूप्ये, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने 16.8 करोड़ रूप्ये, एनएचपीसी ने 2 करोड़ 21 लाख रूप्ये, जमना ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड ने 2 करोड़ 5 लाख रूपये, स्टारवायर इंडिया लिमिटेड ने 2 करोड़ रूप्ये, शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड ने 1 करोड़ 99 लाख रूप्ये के विकास कार्य करवाने मेंरूचि दिखाई।
इसी प्रकार, इम्पीरियल ऑटो ने 1 करोड़ 56 लाख रूपये जीकेएन ड्राइवलान इंडिया लिमिटेड ने 1 करोड़ 42 लाख रूपये, स्लेजहैमर ऑयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 1 करोड़ 50 लाख रूपये, रिलायंस फाउंडेशन ने 80 लाख रूप्ये, एक्शन कंस्ट्रक्शन ने 80 लाख रूपये, इंडिया ऑटोटैक ने 80 लाख रूप्ये, वर्लपूल इंडिया ने 70 लाख रूप्ये, वामनी ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड ने 40 लाख रूप्ये , विक्टोरा ऑटो ने 40 लाख रूप्ये, महारानी इनोवेट्वि पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 20 लाख रूप्ये, पॉली मैडिक्योर लिमिटेड ने 10 लाख तथा फ्रिक इडिया ने 6 लाख रूप्ये के विकास कार्य हरियाणा में करने का भरोसा दिलाया।
इसी प्रकार, सीएसआर समिट में इन 23 कंपनियों द्वारा प्रदेश में 177 करोड़ 49 लाख रूप्ये के निवेश करने का विश्वास मुख्यमंत्री को दिलाया गया जो विभिन्न क्ष़ेत्रों में सीएसआर फंड लगाएंगी। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत निवेश करने के लिए 24 श्रेणियों में विकास कार्यों को बांटा गया है जो चयनित 7 सरकारी विभागों में विकास कार्य करवाने में सहयोग देंगी।
समिट में हयूमन रिसोर्स एंड सीएसआर-हीरो मोटो कोर्प के हैड विजय सेठी, मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड से एमडी एंड सीईओ केनिची अयूकावा तथा ईडी ए के तोमर, एचडीएफसी बैंक के रिजनल हैड(रिजनल हैड) जसमीत सिंह आनंद, डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ डा. विनय साहनी, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया से ईडी श्री हरभजन सिंह, इंडियन ऑयल कारपोरेशन से डायरेक्टर रिफाइनरीज बी वी रामागोपाल, ओएनजीसी से सीएसआर हैड मोहिंदर सिंह टोंक, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया से आई एस झा को सम्मानित किया गया।