निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला, भाजपा को बड़ा झटका

0
1458
Spread the love
Spread the love

Gurugram News : गुरूग्राम नगर निगम चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। 35 वार्डों की लिस्ट में भाजपा को 12 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन चुनाव परिणामों से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के बड़े दिग्गजों को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इन परिणामों से भाजपा बहुमत से काफी दूर नजर आ रही है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं। भाजपा इन चुनावों में सिंबल पर चुनाव लड़ रही थी लेकिन कांग्रेस सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रही थी। ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवारों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है।

निर्दलीय उम्मीदवार भी भाजपा के कार्यकर्ता
उधर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का चुनाव नतीजों पर बयान आया है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार भी भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं और ऐसे में भाजपा की हार कहना सही नहीं है। नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा को जीत मिली है और गुरूग्राम नगर निगम में भाजपा का ही मेयर बनेगा।

तंवर बोले- जीतने वाले निर्दलीय हमारे लोग
निगम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवरों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी बयान दिया है। तंवर ने कहा कि जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और अगर कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ती तो ये कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत होती। तंवर ने कहा कि गुरूग्राम की जनता ने भाजपा की विचारधारा के खिलाफ मतदान किया है और कांग्रेस की जीत हुई है।

नतीजों पर इनेलो का बयान- हार की समीक्षा करेंगे
गुरूग्राम निगम चुनावों पर इनेलो की करारी हार हुई है और इनेलो अब इस हार की समीक्षा करने की तैयारी में है। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने नतीजों के बाद प्रतिक्रिया दी है। अरोड़ा ने कहा है कि इनेलो इस हार के बाद पार्टी की मौजूदा हालत की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए अब और मजबूती से पार्टी काम करेगी और जनता के बीच जाएगी।

सभी 35 उम्मीदवार विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है:

वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश शर्मा जीतीं
वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की शकुंतला देवी जीतीं
वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के रविंदर यादव बीजेपी जीते
वार्ड नंबर 4 से इनेलो के बीरेंदर यादव जीते
वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की डिंपल यादव जीतीं
वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश सहरावत जीते
वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की मधु आज़ाद जीतीं
वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश सैनी जीते
वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रमिला कबलाना जीतीं
वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय उम्मीदवार शीतल बागड़ी जीतीं
वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के योगेंद्र सारवान जीते
वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन दहिया जीते
वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के ब्रह्म यादव जीते
वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय उम्मीदवार संजय प्रधान जीते
वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा बाहुजा जीतीं
वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय उम्मीदवार मधु बत्रा जीतीं
वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय उम्मीदवार रजनी साहनी जीतीं
वार्ड नंबर 18 से बीजेपी के सुभाष सिंगला जीते
वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय उम्मीदवार अश्वनी जीते
वार्ड नंबर 20 से भाजपा के कपिल दूआ जीते
वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मबीर जीते
वार्ड नंबर 22 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता यादव जीतीं
वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के अश्वनी शर्मा जीते
वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील जीते
वार्ड नंबर 25 से बीजेपी के सुभाष फौजी जीते
वार्ड नंबर 26 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीन लता जीतीं
वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय उम्मीदवार सुदेश रानी जीतीं
वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय उम्मीदवार हेमंत कुमार सैनी जीते
वार्ड नंबर 29 से बीजेपी के कुलदीप जीते
वार्ड नंबर 30 से निर्दलीय उम्मीदवार महेश दायमा जीते
वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप बोहरा जीते
वार्ड नंबर 32 से बीजेपी की आरती यादव जीतीं
वार्ड नंबर 33 से बीजेपी की सुनीता यादव जीतीं
वार्ड नंबर 34 से निर्दलीय उम्मीदवार जिले सिंह यादव जीत
वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय उम्मीदवार कुसुम रावत जीतीं

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here