भारत सरकार ने डा. वनीता आहुजा को नियुक्त किया नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाईन का निदेशक

0
1416
Spread the love
Spread the love

kurukshetra News, 09 Jan 2019 : भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की उद्योग नीति एवं प्रगति विभाग (डीआईपीपी) की तरफ से डा. वनीता आहुजा को राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान उमरी का निदेशक नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पदभार सम्भालते हुए कहा कि एनआईडी में शिक्षा ग्रहण कर रहे 148 विद्यार्थियों को भारत सरकार की तरफ से संस्थान में हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसी विद्यार्थी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी विद्यार्थी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करे और प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने, लाईब्रेरी अन्य सुविधाओं पर विशेष फोकस रहेगा। डा. वनीता आहुजा का उद्योग और शैक्षणिक संस्थाओं में 25 साल का अनुभव है और उनको निर्माण प्रबंध प्रोजैक्ट में महारत हासिल है। इससे पहले डा. वनीता नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट और शोध रिसर्च पुणे में डीन पद पर कार्यरत थी, उन्होंने स्कूल प्रोजैक्ट, रिहायसी और कर्मिशियल क्षेत्र का भी खासा अनुभव है। ब्यूरों ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के साथ जुड़ी रही। इतना ही नहीं उन्होंने स्वैच्छा से पीएमआई-यूएसए के प्रोजैक्ट मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट में स्वैैच्छा से काम किया। इसके अलावा डा. वनीता आहुजा के कई अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस व जरनल में शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here