भारत का सबसे बड़ा योगा एवं वेलनेस महोत्सव आयोजित

0
1176
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 25 Feb 2020 : महक चौधरी, संस्थापक, सॉल प्रोजेक्ट एवं पुष्पा बेक्टर, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, डीएलएफ शॉपिंग मॉल्स द्वारा भारत के सबसे बड़े योगा एवं वैलनैस महारेत्सव एक दिवसीय कार्यक्रम द सॉल प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। देश भर से वैलनैस एवं फिटनैस विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दशर््कों को वैलनैस का समग्र अनुभव प्रदान किया। लोगों को सेहतमंद विकल्पों और सजग जीवनशैली के बारे में प्रोत्साहित करना इसका मुख्य उद्देश्य था।

मिस महक चौधरी, महोत्सव की संस्थापक ने कहा, ‘‘सॉल प्रोजेक्ट में 25 से अधिक क्लासेज़ एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, 20से अधिक इस्ट्रक्टर्स ने हिस्सा लिया, मुख्यमंच पर हाथा/ विनायसा/ आयंगर योगा किया गया, इसके अलावा मनन के लिए हीलिंग गार्डन, हेल्थ एण्ड होल फूड विलेज, फार्मर्स मार्केट, किड्सएरिना तथा बैण्ड प्रेम जोशुओ के द्वारा म्युजि़क परफोर्मेन्स दिया गया। भारत से शीर्ष पायदान के योगियों और फिटनैस ट्रेनर्स जैसे निधी मोहन, मालिनी रमानी, सपना, ईरा योगा, सुनयना रेखी, मिहिर जोघ, प्रदीप मेहता, कविता दास, एकता सबील, देव ओम, सोमन- मैजस्ट्री फुट फ्रोलिक, अंकिता गुलाटी और सोनिया कपूर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।’’

परियोजना के दौरान एक्सपर्ट इंस्ट्रक्टर्स, लाईव परफोर्मेन्स, सिगनेचर क्लासेज़, फिट डिस्ट्रिक्ट, हैल्थ फूड विलेज, एक्ट आधारित म्युजि़क एवं कई गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिन्होंने इसे दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बना दिया। हमने दिल्ली-एनसीआर के लिए फिटनैस और रोमांच से भरे रविवार का आयोजन किया, जहां लोगों को विभिन्न रोमांचक गतिविधियों के साथ फिट रहने के लिए प्रेरणा मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here