ठिकानों की मिली जानकारी, जल्द गिरफ्तार होंगे हनीप्रीत-आदित्य इंसां

0
1219
Spread the love
Spread the love

Panchkula News :  डेरा चीफ राम रहीम के दो अनमोल रतन आदित्य इंसा और हनीप्रीत इंसा को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल इन दोनों के ठिकानों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

बीते बुधवार को सिरसा से गिरफ्तार राकेश कुमार अरोड़ा ने पुलिस को आदित्य इंसा और हनीप्रीत के कई संभावित ठिकानों के बारे में काफी सारी जानकारी दी है जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं। राकेश से हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीमों को कई लीड मिले हैं जिसकी जांच कर इन जगहों पर पुलिस रेड मारेगी।

सुत्रों के मुताबिक, राकेश कुमार से हुए खुलासों के आधार पर पुलिस राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर व नागौर में छापेमारी कर सकती है। इसके अलावा राकेश कुमार की निशानदेही पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर व चौपाल में भी रेड करेगी। इसके अलावा हनीप्रीत व आदित्य की तलाश में पंजाब के मलोट, फिरोजपुर, अटारी व अमृतसर में भी एसआईटी की एक टीम पहुंच सकती है। दिल्ली और गाजियाबाद में भी पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर सकती है।

आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने राकेश कुमार अरोड़ा को पंचकुला कोर्ट में पेश कर हनीप्रीत व आदित्य के ठिकानों के बारे में ठिकानों की निशानदेही के लिए राकेश की 12 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी राकेश कुमार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सुत्रों के मुताबिक, राकेश कुमार लगातार हनीप्रीत व आदित्य इंसां से संपर्क में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here