February 20, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बाल भवन नूंह में महिलाओं के बीच में चर्चा एवं परिचर्चा की

0
8545858585
Spread the love

नूंह। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर भारतीय निर्वाचन आयोग एवं जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के संयुक्त सहयोग से महिलाओं के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया और महिलाओं के कर्तव्य एवं अधिकारों के विषय में चर्चा करते हुए तहसीलदार इलेक्शन राजेंद्र हुड्डा के अधीनस्थ कर्मचारी कुलदीप जूनियर प्रोग्रामर ने महिलाओं को किस तरह अपने कर्तव्यों का और सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करना है इस चर्चा पर अपने विचार प्रकट किए जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बाल भवन में सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्सों के माध्यम से सीख रही महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के लिए दर्जनों योजनाओं के माध्यम से भला करना चाहती है और महिलाओं का भी फर्ज बन जाता है कि उनमें जन सहयोग करते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाएं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर हमें मिलकर शपथ लेनी चाहिए कि हम सभी सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे और अपने देश को मजबूत करने के लिए अपने मतदान का भी प्रयोग सही दिशा में करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश कुमार, लेखाकार रमेश,परमजीत कौर, डे केयर टीचर ज्योति, आशा, लाइब्रेरी अटेंडेंट अंजना शर्मा, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण टीचर प्रीति शर्मा, सिलाई कढ़ाई टीचर हेमलता, लिपिक प्रदीप, दीपक,भारतीय निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी व बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *