‘खिलजी की बेटी का इश्क किसी हिन्दू के साथ दिखाते, तो भड़क जाते आजम खान’

0
2164
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : फिल्म पद्मावती के विरोध में उतरे हरियाणा भाजपा पार्टी के मीडिया कोडिनेटर सूरज पाल अमू का एक और विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने यूपी के पूर्व मंत्री नेता आजम खान को लपेटा है।

अमू ने आजम खान को लपटते हुए कहा कि अगर भंसाली अपनी फिल्म में खिल्जी की बेटी का इश्क किसी हिन्दू के साथ हुआ दिखाते तो आजम खान को जरूर दिक्कत होती।

बता दें कि अमू ने भंसाली को ललकारते हुए कहा है कि हिम्मत है तो वे दिल्ली-एनसीआर में आकर दिखाए, उनके साथ क्या होगा उनको इस बात का अहसास भी नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमू ने कहा कि सिर कलम करने जैसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया बल्कि राजपूत समाज के कार्यक्रम में मेरठ के एक भाई ने कहा था कि जो भंसाली का सर कलम करेगा वो 5 करोड़ की धनराशि देंगे जिसका समर्थन उन्होंने किया और कहा था कि इस के लिए दस करोड़ रुपये भी दिए जा सकते हैंI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here