केटीएम ने बहादुरगढ़ में शानदार स्टंट शो का किया आयोजन किया

0
2074
Spread the love
Spread the love

Bahadurgarh News, 17 Dec 2018 : केटीएम, यूरोपीय रेसिंग दिग्गज, ने बहादुरगढ़ में शानदार केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के शानदार स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया था। साथ ही ड्यूक के चाहने वालों को हाल ही में लॉन्च और बहु प्रतीक्षित बाइक ड्यूक 125 एबीसी का भी दीदार करने का मौका मिला। इस स्टंट शो का आयोजन सामुदायिक केंद्र, कर्नल रती राम गौर मार्क, सेक्टर 6, बहादुरगढ़, हरियाणा में किया गया। पेशेवर स्टंट टीमों ने केटीएम ड्यूक्स पर असाधारण स्टंट शो का प्रदर्शन किया।

श्री अमित नंदी, प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग, बजाज ऑटो लिमिटेड, ने इस अवसर पर चर्चा करते हुये कहा, ”केटीएम ब्रांड की रेसिंग की परंपरा रही है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक हैं। प्रत्येक बड़े शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढ़ोतरी होगी। केटीएम एक्सक्लूसिव प्रमुख ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं। इस कार्यक्रम में सभी भाग ले सकते थे। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here