February 21, 2025

कूड़ा निस्तातरण को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा सीटीएम को ज्ञापन

0
Mandhir Maan
Spread the love

Palwal News, 12 Dec 2018 : पलवल के गांव मेघपुर में 9 एकड़ जमीन पर बनाये गए कूडा निस्तारण केन्द्र के मामले को लेकर बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को अपना मांगपत्र सौंपा और गांव की जमीन से इस डंपिंग यार्ड को खत्म करने की मांग की। ग्रामीणों के इस मांग पत्र को बसपा पार्टी की तरफ से भी समर्थन दिया गया।  बसपा पार्टी के तरफ से वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने पहुंचकर कहा कि ये जमीन मेघपुर गांव के लोगों की है, जिस 9 एकड़ में डंपिंग यार्ड बना हुआ है वो जमीन गांव के श्मशान घाट और तालाब की है लेकिन कुछ ताकतवर लोग दलितों का शोषण कर रहे है और अपनी ताकत के बल पर यहां पर डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलित, गरीब व पिछड़ों की अनदेखी हो रही है और इन वर्गाे पर अत्याचार भी हो रहा है परंतु बसपा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि बसपा पार्टी दलितों की पार्टी है और इस मामले में वो इन लोगो के कंधे से कंधे मिलाकर खड़े है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर इस डंपिंग यार्ड को तुरंत खत्म नहीं किया गया तो बसपा इसे समाप्त करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करके आमजन की लड़ाई लड़ेगी। गौरतलब है कि पलवल के गांव मेघपुर में करीब 9 एकड़ में डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है, जहां पर पलवल के कूड़े का निस्तारण किया जाता है। पिछले काफी समय से ग्रामीण इस डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए मांग कर रहे है, अपनी इसी मांग को लेकर मेघपुर के लोगो ने सीटीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने  बताया कि 1956 के समय गांव के विकास के लिए चकबंदी के समय करीब 9 एकड जमीन दी गई थी। जिसमें उनके शमशानघाट, तालाब और स्कूल बनाना था। लेकनि कमेटी में गांव के शामिल होने के बाद कमेटी ने वंहा पर आनन फानन में डंपिंग यार्ड बना दिया। जिस कारण उनको आज तक भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। कूडे के ढेर लगे होने के कारण ना तो वंहा पर कोई जा सकता है और चारो तरह गंदी बदबू फैल रही है। इस मामले को लेकर वो कोर्ट भी गए थे। जहां से उनको जीत मिली लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी उनके तालाब की जगह को खाली नही किया गया और जिसको लेकर को अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे है। ग्रामीणों के इस मांग पत्र को बसपा पार्टी की तरफ से भी समर्थन दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *