SIT के सामने पेश नहीं हुई विपासना, मेडिकल ग्राउंड का दिया हवाला

0
1099
Spread the love
Spread the love

Panchkula News :  हरियाणा पुलिस की तरफ से डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा को आज सुबह दस बजे एसआईटी के सामने पंचकुला के सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन में पेश कर जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था।

सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विपासना इंसा ने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया है। हालांकि विपासना ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए दलील दी है कि वो मेडिकली फिट नहीं है। विपासना ने बकायदा एसआईटी को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी भेजी है।

आपको बता दें कि डेरा चेयरपर्सन विपासना के लिए एसआईटी ने 40 से ज्यादा सवाल तैयार किए थे जिसे हनीप्रीत और विपासना को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करने का प्लान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here