विपासना व नैन को जांच में शामिल होने का नोटिस

0
1013
Spread the love
Spread the love

Sirsa News : गत 25 अगस्त को डेरा प्रेमियों द्वारा की गई हिंसा की तहकीकात के लिए पंचकूला के डी.एस.पी. मुनीष सहगल सिरसा पहुंचे। उन्होंने नए डेरे में जाकर डेरा चेयरपर्सन विपासना व डेरा उपाध्यक्ष डॉ. पी.आर. नैन से मिलकर उन्हें पूछताछ के लिए पंचकूला आने का नोटिस दिया। दोनों से पंचकूला में हिंसा में शामिल डेरा प्रेमियों के बारे में जानकारी ली जाएगी।

पुलिस की पकड़ से फरार चल रही हनीप्रीत के अलावा आदित्य इन्सां, पवन इन्सां व अन्य के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पंचकूला पुलिस ने विपासना व नैन से पूछे जाने बाले सवालों की बकायदा फेहरिस्त तैयार कर रखी है। पुलिस को उम्मीद है कि डेरा के इन दोनों अहम लोगों से पूछताछ से काफी राज बाहर आ सकते हैं और फरार आरोपियों को पकड़ने का सुराग मिल सकता है। अब देखना यह है कि ये दोनों पूछताछ के लिए पंचकूला कब जाएंगे। एस.पी. अश्विन शैणवी ने बताया सिरसा पुलिस मामले में पंचकूला पुलिस को पूरा सहयोग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here