जीतने पर ओमप्रकाश चौटाला ही बनेंगे प्रदेश के सीएम : अभय चौटाला

0
1120
Spread the love
Spread the love
Jind News : विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश में तीसरा मोर्चा बनेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती देश की पीएम बनेंगी। हरियाणा में इनैलो-बसपा गठबंधन के लोकसभा की 10 की 10 और विधानसभा की तमाम 90 सीटों पर जीत का दावा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा में इस गठबंधन के मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
अभय सिंह चौटाला एसवाईएल के मुद्दे पर मंगलवार को जींद में इनेलो-बसपा के जेल भरो आंदोलन के तहत जींद की नई अनाज मंडी में 21746 लोगों की गिर तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में देश और प्रदेश में एनडीए तथा भाजपा की करारी हार तय है। इस हार की इबारत लिखी जा चुकी है। बसपा सुप्रीमो मायावती देश की प्रधानमंत्री और ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के सीएम होंगे। केंद्र सरकार द्वारा यूपीएससी से बाहर संयुक्त सचिवों की नियुक्ति से जुड़े सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा महत्वपूर्ण पदों पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं को बैठाना चाहती है। इसका पूरे देश की आईएएस लाबी विरोध करेगी और इनैलो पार्टी उनके साथ है। हरियाणा प्रदेश में आजकल सीनियर आईएएस अधिकारी द्वारा महिला आईएएस अधिकारी के साथ छेड़छाड़ के मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए और जो भी दोषी है, उसको तुरंत सजा देनी चाहिए। उन्होंने पूर्व मु यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया कि वह मीडिया कर्मियों को अपने निवास स्थान पर बुला रहे हैं और अफवाहें फैलाने में जुट गए हैं कि इनेलो-बसपा का गठबंधन टूट जाएगा लेकिन यह गठबंधन कभी नहीं टूटेगा। चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी अपना वजूद बचाने के लिए कहीं रथ तो कहीं साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। अभय चौटाला ने कहा कि एसवाईएल नहर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू करने की बजाय केंद्र सरकार मामला टालने का प्रयास कर रही है लेकिन इनेलो हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाए बिना न तो चैन से बैठेगी और न ही केंद्र तथा प्रदेश सरकार को चैन से बैठने देगी। इस मौके पर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, हरियाणा के प्रभारी मेघराज, इनेलो के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, बीएसपी के जिलाध्यक्ष जिले सिंह कश्यप, वेद मुंडे, सुमेर चाबरी, विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, डॉ. हरिचंद मिढ़ा, पिरथी नंबरदार, डा. कृष्ण मिढ़ा, प्रदीप गिल, विकास सिहाग, रामपाल करेला सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here