Gurugram News : शुक्रवार को एक शाम बच्चों के नाम का 34वाँ सत्र व मुहिम सदस्य पंकज भारद्वाज का जन्मदिन सार्थक पहल उत्तराखंड के द्वारा बदरपुर के नज़दीक मीठापुर ग्राम में संचालित सार्थक पाठशाला में छोटे छोटे बच्चों के साथ मनाया गया। सार्थक पाठशाला की संचालिका रचना जी ने बच्चों को वर्णमाला का ज्ञान कराते हुए साफ़ सफ़ाई का महत्व बताया। मुहिम के सदस्य पंकज भारद्वाज ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए बच्चों को खेल खेल में पढ़ना सिखाया।
विशेष सहयोगी सागर भारद्वाज ने बच्चों को योग के विषय मे अवगत कराया। मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार ने सार्थक पाठशाला की संचालिका व पुरी टीम को इस नेक कार्य के संचालन के लिए समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए पंकज भारद्वाज को जन्मदिन की शुभकामनायें दी व इस पहल को युवा पीढ़ी को एक नवीन संदेश बताते हुए सभी से इस प्रकार से अपने सभी उत्सवों को यादगार बनाने की अपील की। सभी सदस्यों ने बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की इस अवसर पर सार्थक पाठशाला की समस्त टीम व कुछ बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।