Gurugram News : जून 2018 को संध्या के समय मदद भावना से प्रेरित मुहीम एक शाम बच्चों के नाम के 31 वें सत्र का आयोजन किया गया| इस अवसर पर बच्चों को श्रीमान रन सिंह जी के सहयोग से पुस्तिकाएं वितरित की गई|
टीम की महेनत व् लगन के परिणामस्वरूप एक सफल सत्र का आयोजन हुआ| सत्र में फरीदाबाद से आये नृत्य प्रशिक्षक प्रद्युम्न ने बच्चों को नृत्य के गुण सिखाएं व् बच्चों ने इस आनंदित करने वाले पलों को बहुत ही मनोरंजक तरीके से उपयोग किया| इस अवसर पर मुहीम के संयोजक लकी वार्ष्णेंय, रोहित यादव व् अर्जुन यादव ने शैक्षिक सत्र की अगुवाई करते हुए नौनिहालों को पढाई से जोड़ते हुए उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया|
मुहीम के विशेष सहयोगी पंकज भारद्वाज व् राम ने सत्र को खेल की ओर मोड़ते हुए बच्चों को मनोरंजन के साथ सिखाने का सफल प्रयास किया| मुहीम के संस्थापक सौरभ कुमार ने समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को टीम के साथ मिलकर सम्मानित किया| इस अवसर पर टीम के सभी सदस्य व् कुछ बच्चों के परिजन उपस्थित रहे|