Kurukshetra News, 16 Jan 2019 : हरियाणा यूथ रेड क्रॉस द्वारा कुरुक्षेत्र में 4 से 9 जनवरी 2019 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से कुल 10 छात्राओं ने यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ. राकेश पाठक के नेतृत्व में अपनी भागीदारी निभाई। कैंप डायरेक्टर रोहित शर्मा के निर्देशन में चल रहे इस शिविर में हरियाणा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों से आए हुए लगभग 200 छात्राओं एवं प्राध्यापको को प्राथमिक उपचार, सी पी आर, रक्त दान, अंग दान, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जैसे अनेक विषयों पर प्रशिक्षण एवं व्याख्यान दिए गए। शाम के समय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक गतिविधियां जैसे भाषण, गायन, नृत्य, समसामयिक विषयों पर नाटक, पोस्टर मेकिंग, जनरल नॉलेज क्विज आदि का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से छात्राओं ने सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा उन्हें सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कैंप के समापन समारोह के अवसर पर डॉ. राकेश पाठक ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी श्री मुकेश अग्रवाल ने उन्हें यूथ रेड क्रॉस शिविर में विशिष्ट योगदान देने पर सम्मानित भी किया। नेहरू कॉलेज फरीदाबाद से चयनित छात्राओं जिन्होंने इस शिविर में भाग लिया उनके नाम हैं दीपांशी ग्रुप लीडर, नर्वदा, सोनिया, पिंकी, संगीता, अंजू, तान्या, तुलसी, तन्नू, एवं दीक्षा।