राजकीय महाविद्यालय मंडकोला में जल सरंक्षण पर कार्यशाला आयोजित

0
1295
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 22 July 2019 : राजकीय कन्या महाविद्यालय मंदकोला जिला पलवल हरियाणा में जल सरंक्षण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्राचार्या, सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति कृष्णा सियोरान ने सभी विद्यार्थियों को नए शेक्षणिक सत्र 2019 ~ 2020 में महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर बधाई दी । विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होने जल के उचित उपयोग करने पर जोर डाला तथा जल की एक एक बूंद को व्यर्थ ना करने की जरूरत पर बल दिया। प्राध्यापक श्री राजेश एवं श्री अजय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण एवं जल संवर्धन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जल ही जीवन है, जल का संरक्षण आज की परम आवश्यकता है यह कहते हुए उन्होंने जल को बचाने हेतु वैज्ञानिक उपायों की जानकारी दी। डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन करके समाज में नयी चेतना का आगाज़ करने हेतु आह्वान किया। प्राध्यापक श्री निशांत एवं कार्यालयीन स्टाफ से श्री सुनील ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु अनेकों जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर जल संरक्षण हेतु लोगो को प्रेरित किया। अंत में जल सरंक्षण पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसके द्वारा ग्रामवासियों को जल का दुरपयोग ना करने , एवं जल को बचाने पर उनका ध्यान आकर्षित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here