मदद भावना से प्रेरित मुहिम ‘एक शाम बच्चों के नाम’ के 19 वें सत्र का आयोजन

0
1502
Spread the love
Spread the love

Gurugram News : मदद भावना से प्रेरित मुहिम एक शाम बच्चों के नाम के 19 वें सत्र का आयोजन गुरुग्राम के सिकंदपुर में स्थित शिव मंदिर परिसर में 25 फ़रवरी 2017 को किया गया। मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन गिरती जा रही वायु की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए टीम ने इस सत्र को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रोहित यादव ने बच्चों को पेड़ों से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें पेड़ पौधों को नुकसान न पहुंचाने व उनके रखरखाव की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के सहसंयोजक अमरेंद्र यादव ने बच्चों को पेड़ों की उपयोगिता के बारे में बताया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी राम ने पौधरोपण में मदद करते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बच्चों के करकमलों से पीपल, आम व अशोक के पौधों का रोपण कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here