सिकंदरपुर मे किया गया मुहिम ‘एक शाम बच्चों के नाम’ मुहिम के 35वें सत्र का आयोजन

0
1164
Spread the love
Spread the love

Gurugram News : रविवार को संध्या के समय मदद भावना से प्रेरित मुहिम एक शाम बच्चों के नाम के 35वें सत्र का आयोजन गुरूग्राम के सिकंदरपुर नामक ग्राम में स्थित शिव मंदिर के परिसर में किया गया। सत्र प्रेरणात्मक व पूर्ण रूप से शिक्षा को समर्पित रहा। कार्यक्रम के संयोजक लकी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने व अपने लक्ष्य के की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व कुछ बच्चों की शिकायतें भी लकी ने सुनी व उनका निस्तारण कराया।

कार्यक्रम के सहसंयोजक अर्जुन यादव व रोहित यादव ने बच्चों को अंग्रेज़ी व्याकरण का ज्ञान कराते हुए उन्हें बहुत सी बातें बतायी जिन्हें बच्चों ने मन लगाकर समझा और पिछले सत्र मे सिखाई गयी बातों का उत्तर भी बच्चों ने दिया। मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार ने मुहिम के 35सत्र पुरे होने पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बच्चे व कुछ बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here