एल्युमिनियम कास्टिंग पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

0
1752
SONY DSC
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 26 April 2019 : लघु उद्यमियों और एल्युमीनियम कास्टिंग की जानकारी देने के लिए ऊर्जा दक्षता ब्यूरो एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा कार्यशाला का सेक्टर 29 क्षेत्र में किया गया। जिसमें दोनों संस्थाओं के विशेषज्ञ व पदाधिकारी शामिल हुए। एलुकास्ट के अध्यक्ष अनुराग लूथरा ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उद्यमियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। एलुमिनियम फास्टिंग विशेषज्ञ राकेश अग्रवाल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला में आए उद्यमियों को एलुमिनियम डाई कास्टिंग व एलुमिनियम क्षेत्र में ऊर्जा की खपत को कम करने व गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद निर्माण करने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों ने उनके द्वारा दी गई जानकारी को क्रियान्वित किया है उन सभी की इकाइयों को पूरा लाभ मिल रहा है। दोनों संस्थाएं एनसीआर क्षेत्र के उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। इस कार्यशाला में गुडग़ांव, मानेसर, फरीदाबाद, हरिद्वार व रुड़की के 2 दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी अधिकारियों द्वारा दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here