नूंह जिला के सभी बच्चों के अभिभावक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों भाग दिलाएं : जयप्रकाश नगराधीश

0
789
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 21 May 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित व जिला उपायुक्त नूंह श्री धीरेंद्र खडगटा के आदेश अनुसार ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर -2021 का आयोजन 17 मई से 6 जून तक किया जा रहा है ।इसी कड़ी में नगराधीश श्री जयप्रकाश ने वैश्विक महामारी के चलते जिले के सभी बच्चों के लिए रचनात्मक एवं सर्वांगीण विकास को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर करोना काल में घर में रहकर बच्चे ऑनलाइन शिविर में रचनात्मक गतिविधियों का पूरा लाभ ले सकते हैं । ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग दिलाने का कार्य करें जिससे बच्चे घर में रहकर ऊबाऊपन महसूस ना करें । और बच्चों का मानसिक विकास हो साथ ही सभी अभिभावकों संरक्षक एवं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य वह अध्यापक -अध्यापिकाओ व समाजसेवी संगठनों से कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 का भरपूर लाभ बच्चों को दिलाएं और बच्चों को प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसी कड़ी में जिला बाल कल्याण अधिकारी कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमलेश शास्त्री ने बताया कि ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का लाभ जिले के बच्चों के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश के बच्चे प्रवीण अत्री मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं और वेबसाइट के लिंक www.childwelfareharyana.com पर जाकर रजिस्टर करें और प्रतियोगिताओं में भाग ले ।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के नूंह प्रतिनिधि श्री अशरफ मेवाती राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी जिला संयोजक इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here