Ambala News : रोहतक पीजीआई में बच्चा चोरी होने के बाद वहां के डॉक्टर्स की कार्यप्रणाली शक के घेरे आ गई है। वहां पर लगातार डॉक्टर्स से पूछताछ चल रही है जिसके कारण वहां के डॉक्टर्स काम नहीं कर रहे हैं। इस मामले में अनिल विज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना रवैया नहीं बदला तो रोहतक पीजीआई में भी एस्मा लगाना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां पर विभाग के डायरेक्टर गए थे और सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को पुलिस के पूछताछ में सहयोग करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को रोहतक पीजीआई से बच्चा चोरी होने के मामला सामने आया था। जिसके बाद डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगे थे। इस मामले में पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर केस की छानबीन कर रही है जिससे नाराज होकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया था। अब इस पर विज ने नाराजगी जताई है।