डेरा मैनेजमेंट कमेटी को पुलिस का नोटिस, वकील एसके गर्ग का नाम भी शामिल

0
1150
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : राम रहीम कोे जेल जाने के बाद पंचकूला अौर हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख से जुड़े हर लोगों पर शिकंजा कसती जा रही है। वहीं पंचकूला पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के 45 लोगों की पूरी डिटेल अौर फोटो के साथ लिस्ट जारी की है। लिस्ट में विपासना इंसां, आदित्य इंसां, डेरा के डॉक्टर पीआर नैन और डेरा सच्चा सौदा के वकील एसके गर्ग नि‍रवाना का नाम भी शामिल है। पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय मैनेजमेंट कमेटी को नोटिस भेजा है अौर इन्हें जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। ये लिस्ट पंचकूला हिंसा मामले में पूछताछ के लिए जारी की गई है। पुलिस को आशंका है कि पंचकूला हिंसा में इन लोगों का हाथ था।

राम रहीम के करीबियों पर पुलिस की नजर
पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार कर अब डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों से राज उगलवाना चाहती है। राम रहीम का जो भी राजदार है उन पर पुलिस की पैनी नजर है। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला को आग के हवाले कर दिया था। डेरा समर्थकों द्वारा आगजनी अौर तोड़फोड़ की गई थी। जिसमें करीब 38 लोगों की मृत्यु अौर 250 के करीब लोग घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here