Gurugram News : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद सी.बी.आई. की 3 सदस्यीय टीम आज सुबह गुरुग्राम स्थित स्कूल पहुंची। इससे पहले सी.बी.आई. टीम ने शुक्रवार शाम को ही गुड़गांव पुलिस हेडक्वॉटर पहुंचकर हरियाणा पुलिस से इस केस का चार्ज लिया था।
बता दें, मीडिया के दबाव और प्रद्युम्न के पिता की कोशिशों की वजह से हरियाणा सरकार ने यह केस सी.बी.आई. को सौंपा था। वहीं शुक्रवार सुबह ही प्रद्युम्न के पिता ने वरुण ठाकुर ने कहा था कि अगर सी.बी.आई. मामले को अपने हाथों में नहीं लेती है, तो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा था कि सात दिन हो गए जब हमें बताया गया था कि मामले में सी.बी.आई. जांच शुरू हो गई है। मैंने इस संदर्भ में एक मेल और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पी.एम.ओ. और गृहमंत्री को रिक्वेस्ट भेजी थी, तो फिर बताया जाए कि सी.बी.आई. जांच की प्रक्रिया कब शुरू कर रही है। उन्होंने कहा था कि मैंने एक पत्र विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को भी भेजा है, एक मां होने के नाते शायद वो मेरा दर्द समझ सकें।