February 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की दीनबंधु छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा

0
21
Spread the love

Rohtak News, 9 Oct 2018 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांपला में दीनबंधु सर छोटूराम की देश में सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम की इस 64 फिट ऊंची इस प्रतिमा का का निर्माण देश के नामी मूर्तिकार रामसुतार द्वारा प्रदेश के हजारों घरों से इकट्ठा किए गए खेतों में काम आने वाले कृषि यंत्रों के लोहे से किया है। इन्हीं मूर्तिकार रामसुतार ने गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है जिसका प्रधानमंत्री श्री मोदी 31 अक्टूबर को लोकापर्ण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3.30 बजे हैलीकॉप्टर से सांपला पहुंचे और सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर बनाए गए दीनबधु छोटूराम संग्रहालय पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू, सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद थे।
संग्रहालय में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सबसे पहले संग्रहालय परिसर में बनाई गई दीनबंधु सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने दीनबंधु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यहां से वह सीधे दीनबंधु सर छोटूराम संग्रहालय में पहुंचे। यहां उन्होंने संग्रहालय में रखी गई चौधरी छोटूराम के जीवन से जुड़ी वस्तुओं व उनके द्वारा अपने जीवनकाल में किए गए कार्यों की जानकारी भी ली। यहां उन्होंने सभी नेताओं के साथ बैठकर दीनबंधु चौधरी छोटूराम के जीवन पर बनाई गई लघु फिल्म भी देखी।
इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वहां रखी विजिटर बुक में लिखा कि -भारत की धरती वसुधैव कटुंबकम की धरती बताते हुए दीनबंधु सर छोटूराम के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि, दीनबंधु सर छोटूराम ने प्रत्येक मानव के लिए प्रेरणा व प्रोत्साहन का मार्ग प्रशस्त किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *