Gurugram News : भौंडसी जेल में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान 50 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में फोन की बरामदगी के बाद जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खडे़ हो गये हैं।
पिछले कई दिनों से भौंडसी जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन होने की खबरें आ रही थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल में कैदियों के पास 50 मोबाइल, 41 बैटरी, 11 सिमकार्ड और 9 मोबाइल रिचार्ज कार्ड मिले हैं। गुरुग्राम पुलिस के पब्लिक रिलेश्न ऑफिसर(PRO) ने जानकारी देते हुए बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जेल में पकड़े गए मोबाइल फोन के पीछे जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कल ही हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा था कि जेलों में मोबाइल मिलना कोई नई बात नहीं है। इसकी रोकथाम के लिए समय-समय पर जेलों में सर्च अभियान चलाए जाते रहते हैं। चेकिंग के दौरान जिन कैदियों से मोबाइल बरामद होते हैं, उन पर एफआईआर भी दर्ज की जाती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कैदियों तक मोबाइल पहुंचाता कौन है।