February 21, 2025

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की मां गिंदोड़ी देवी के निधन पर सांसद राजकुमार सैनी ने श्रद्धांजली दी

0
21
Spread the love

Chandigarh News, 20 Sep 2018 : चुनाव जीतने से पूर्व मैनें प्रो. शर्मा की मां का आशीर्वाद लिया तथा जीत की दुआ की थी। उन्हीं के आशीर्वाद से मैं कुरूक्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर सांसद बना। उक्त बाते कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश के शिक्षा मन्त्री रामबिलास शर्मा की माता गिंदोड़ी देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कही।

शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की माता गिंदोड़ी देवी के निधन पर आज आठवें दिन भी श्रद्धांजली देने वालों का ताता लगा रहा। आज हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी,सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अनेकों विधायकों एवं गणमान्यजनों ने शोक जताते हुए दिवंगत गिंदोड़ी देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की माता गिंदोड़ी देवी बहुत धार्मिक एवं उच्च कोटि के विचारों की थी जो 97 वर्ष तक जिन्दा रह कर परिवार एवं समाज की भलाई में लगी रही। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे प्रो. शर्मा की मां गिंदोड़ी देवी को अपने चरणों में स्थान दे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने श्रद्धांजली देने उपरांत कहा कि प्रो. शर्मा की मां गिंदोड़ी देवी बहुत की मृदु स्वभाव की थी तथा उनके पास जो भी आता तो उसे देख कर खुश हो जाती तथा बड़े दुलार से आशीर्वाद देती थी। असन्ध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क,समस्त भारतीय पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उद्योगपती नीलम अग्रवाल,बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा,दादरी के विधायक राजदीप फोगाट,कलायत के विधायक जयप्रकाश,बेरी के विधायक रघुबीर कादयान,पूव मन्त्री सुंगतला भगवाडिय़ा,पिछड़ा आयोग के चैयरमेन रामचन्द्र जांगड़ा,लेबर कोर्ट के चैयरमेन रमेश बलहारा,मुरथल विश्विद्यालय के वीसी राजेन्द, पूर्व मंत्री चौ. सम्पत सिंह, पूर्व विधायक चौ. मूलाराम, राष्ट्रीय महामंत्री जनसंघ प्रवीन यादव, पूर्व गृह मंत्री रामभज अग्रवाल के पुत्र नंद किशोर अग्रवाल, पूर्व मंत्री जगन्नाथ के पुत्र जितेन्द्र जोग, पूर्व मंत्री राव निहाल सिंह के पुत्र सुरेन्द्र यादव, फरीदाबाद जिला के बीजेपी प्रधान राजकुमार शर्मा, समस्त भारतीय पार्टी की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल,लोकजन सक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पायलेट ब्यूरो इंटरप्राईज के वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, राजपूत महा सभा के जिला प्रधान ठाकुर पृथ्वी सिंह बुचावास, पूर्व सरपंच गुरदयाल सिंह कैमला,इन्द्रपाल बोहरा ऐड़वोकेट सतपाल यादव लावनिया सहित अनेकों गांवों के सरपंचों, पंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला पार्षदों के अलावा अनेकों गणमान्यजनों ने शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की मां गिंदोड़ी देवी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *