गणतंत्र दिवस पर समाज सेवक डॉ. राकेश पाठक को सम्मानित किया

0
1233
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 26 Jan 2019 : गणतंत्र दिवस पर  पलवल जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय आयुक्त महोदया डिविजन फरीदाबाद ने डॉ राकेश पाठक प्राध्यापक अंग्रेजी राजकीय कन्या महाविद्यालय मंडकोला पलवल को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन एवं  राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशष्ती पत्र देकर सममानित किया। डॉ राकेश पाठक को कुछ दिनों पूर्व ही माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर चयनित होने पर सम्मानित किया था। डॉ राकेश पाठक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सोनल गुप्ता, प्राध्यापक श्री राजेश कुमार, लिपिक श्री सुनील दत्त आदि सभी ने शुभकामनाए दी। डॉ राकेश पाठक ने इस पुरूस्कार का श्रेय प्राचार्या डॉ सोनल गुप्ता को देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय मांडकोला शनै: शनै: उन्नति के पथ पर अग्रसर है। सम्मान समारोह के अवसर पर चेतना, उनकी पुत्री ज्ञानमंजरी तथा विद्यार्थी संजय, प्रवेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here