February 20, 2025

जेल में बंद राम रहीम से डेरे के इस पूर्व साधु को खतरा, मिल रही धमकियां

0
155
Spread the love

Sirsa News :  डेरा सच्चा सौदा के पूर्व साधु गुरदास तूर ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया के जरिये डेरा समर्थक उसे धमकियां दे रहे हैं। गुरदास तूर का कहना है कि अब वो इसकी पुलिस में शिकायत करेंगे।

पूर्व साधु गुरदास सिंह तूर ने बताया कि कई दिनों से डेरा समर्थक उन्हें फेसबुक के जरिये धमकियों भरे लहजे में मैसेज भेज रहे हैं। तूर ने बताया की मुझे गालियां दी जा रही हैं। मुझे कहा जा रहा है कि तुम्हे कैंसर हो जाएगा। मौत मांगेगा तो मौत भी नहीं मिलेगी।

तूर ने कहा की मुझे डराने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है, लकिन वो डरने वाले नहीं है। गुरदास तूर ने आरोप लगाया कि गुरमीत राम रहीम उनपर हमला करवा सकता है। तूर ने कहा कि अभी उन्होंने कोई शिकायत पुलिस में नहीं दी है। जल्द ही वो इस सबंध में एक शिकायत पुलिस को देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *