हनीप्रीत को लेकर राम रहीम से हो सकती है पूछताछः DGP

0
1082
Spread the love
Spread the love

Fatehabad News : फतेहाबाद की पुलिस लाइन में डी.जी.पी. बीएस संधू ने एक प्रैस वार्ता में कहा कि हनीप्रीत को पकड़ने को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से काफी तेज कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय आने पर बलात्कारी बाबा रामरहीम से भी हनीप्रीत को लेकर पूछताछ की जाएगी। जल्द ही हनीप्रीत पर इनाम पर भी घोषणा रखी की जा सकती है। डी.जी.पी. ने फरार हनीप्रीत को पुलिस के सामने पेश होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पेश नहीं होने पर डेरे के फरार लोगों की संपति को अटैच किया जाएगा।

इससे पहले भी डी.जी.पी. बी.एस. संधू का कहा था कि अगर हनीप्रीत बेकसूर है तो उसे पुलिस से छिपने या भागने की जरूरत नहीं। वह पुलिस जांच में शामिल होकर सहयोग कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here