Panchkula News : पंचकूला अौर हरियाणा पुलिस ने पंचकूला हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए शिकंजा तेज कर लिया है। पुलिस आए दिन हिंसा के आरोपियों को पकड़ने से सफलता हासिल कर रही है। वहीं 25 अगस्त को पंचकूला में उपद्रव व आगजनी की जांच को लेकर गठित एस.आई.टी. ने बाबैन थाना के गांव बेरथला से राम चंद्र पुत्र सरदारा राम डेरा प्रेमी को काबू किया है। जानकारी के अनुसार रामचंद्र उस दिन पंचकूला में था। उसे पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद उसके समर्थकों ने पंचकूला में बहुत तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं डेरा समर्थकों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया था। इस हिंसा में 38 लोग मारे गए थे अौर करीब 250 लोग घायल हुए थे। पुलिस पंचकूला हिंसा में शामिल हर आरोपी को पकड़ पर जेल में डाल रही है।