रेनो ने हरियाणा में स्माइल एवरी माईल रैली का किया आयोजन 

0
1618
Spread the love
Spread the love

Rohtak News, 27 Sep 2018 : भारत में नंबर वन यूरोपीय ऑटोमोटिव ब्रांड रेनो ने बुधवार को हरियाणा में एक अनोखी व आकर्षक स्माइल एवरी माईल विषयगत रैली का आयोजन किया । हरियाणा में रेनो क्विड मालिकों के लिए अद्वितीय पहल की गई है। रेनो क्विड की विश्वसनीयता, अफोर्डेबिलिटी और बेहतर मूल्य रिवॉर्ड को हाईलाइट करने के लिए रोहतक से करनाल तक 120 किलोमीटर ल बी रैली आयोजित की गयी।

रैली के अंत में रेनो इंडिया ने तीन ग्राहकों को अधिकतम औसत के आधार पर रोमांचक पुरस्कार से स मानित किया। अजीत चौधरी (सहारनपुर) ने 31.5 केएमपीएल का उच्चतम औसत दर्ज कियाए इसके बाद जगजीत सिंह (बहादुरगढ़) ने 30.8 केएमपीएल और श्री सुनील कुमार (सिरसा) ने तीसरा स्थान हासाल कर 30.5 केएमपीएल का औसत दर्ज किया। रैली में भाग लेने वाले सभी 31 रेनो क्विड वाहनों की कुल ईंधन क्षमता 22.1 केएमपीएल थी। स्माइल एवरी माइल रेनो क्विड रैली ने ग्राहकों को समृद्ध विशेषताओं और वांछित हैचबैक की समृद्ध विशेषताओं का आनंद लेते हुए एक रोमांचक सेल्फ.ड्राइविंग अनुभव दिया। रैली रेनो के प्रशिक्षित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। जिन्होंने ग्राहकों को महत्वपूर्ण सड़क परिस्थितियों को संभालने की बेहतर समझ प्रदान की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here