देश व प्रदेश को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाने के लिये सामाजिक संगठनों ने लिया संकल्प

0
1899
Spread the love
Spread the love

Rohtak News, 05 April 2019 : रोहतक, हरियाणा युवा शक्ति संगठन द्वारा आज मानसरोवर पार्क में सामाजिक संगठनों द्वारा हवन यज्ञ कर नशा मुक्त व अपराध मुक्त देश व प्रदेश बनाने का संकल्प लिया। प्रख्यात गांधीवादी व स्वतंत्रता सेनानी डा. सुब्बाराव की प्ररेणा से व अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद के महासचिव महाबीर त्यागी के नेतृत्व में रोहतक उपायुक्त डा. यश गर्ग के माध्यम से राष्ट्पति व चुनाव आयोग का ज्ञापन दिया गया तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग उठाई कि चुनाव के समय शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होने उपायुक्त यश गर्ग व एस पी जश्नदीप सिंह रधावा को महात्मा गांधी की 150वी जयन्ती के उपलक्ष में सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया। उपायुक्त यश गर्ग ने युवाओं से नशे जैसी बुरी प्रवृतियों से दूर रहने का आहवान किया। संगठन के प्रधान सुरेश राठी ने व अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद सचिव जयभगवान शर्मा ने कहा कि लोगों को नशे से बचना चाहिये व खुशहाल जीवन जीना चाहियें। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में चुनाव के दौरान आपसी भाईचारा, शांति सद्भावना बनाने व नशा व अपराधों को रोकने के लिये सरकार व जनप्रतिनिधियों को ठोस कदम उठाने होगे तभी महात्मा गांधी के
सपनों का भारत बनाने में हम सार्थक होगें। इस अवसर पर अखिल भारतीय जनअधिकार मंच के प्रधान महासचिव ललित मोहन सैनी, अनुप श्योराण, सुनील भैणी भैरों, सत्यवान, विपिन कुमार, आचार्य बलबीर सिंह, सुखबीर सिंह दहिया, डा. प्रमोद बजाज, डा. जगदेव हुड्डा, महाबीर शास्त्री, नरेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश कौशिक पूर्व प्राचार्य डा. जगदेव सिंह विधाअंलकार, शमशेर नेहरा, बेटी बचाओं अभियान की पूनम आर्य व प्रवेश आर्य, निर्मला आर्य, पूर्व खेल अधिकारी राजबाला नेहरा, गुलाब सिंह, ज्ञान सिंह, रक्तदाता बंसतलाल गिरधर, आर्यन आदि संगठनों के प्रतिनिधियों उपस्थित रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here