साड़ी मर्जी की टीम पहुंची सिरसा, शहर में निकाला रोड़ शो

0
2675
Spread the love
Spread the love

Sirsa News, 20 Jan 2019 : 25 जनवरी को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म साड़ी मर्जी की स्टार कास्ट आज सुबह सिरसा पहुंची और ओएचएम पीवीआर में पत्रकारों से रूबरू हुई। स्टार कास्ट में अभिनेता योगराज सिंह व उनकी धर्मपत्नी नीना बुंदेल, डायरैक्टर अजय चंडोक, प्रोड्यूसर अवंतिका ललित माकन तंवर, मुख्य अभिनेता अनिरूद्ध ललित, कॉमेडियन हारबी संगा, डीओपी नजीब खान, कोरियाग्राफर रिची बरटन, स्क्रिप्ट राइटर निहाल पुरबा मौजूद रहे और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका ललित माकन तंवर के नेतृत्व में शहर में एक रोड शो निकाला। यह रोड शो एयरफोर्स स्टेशन से सांगवान चौक, सुरखाब चौक, दिल्ली पुल, हिसार रोड से होते हुए ओएचएम पीवीआर पहुंचा। ओएचएम पीवीआर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए फिल्म की टीम ने कहा कि इस फिल्म का रिलीज होना तंवर परिवार के लिए ही नहीं, अपितु सिरसा जिला के लिए भी गौरव की बात होगी। अनिरूद्ध ललित सिरसा का बेटा है और सिरसा के लोगों के बीच पला बड़ा है। इसी के चलते इस फिल्म में अधिकतम चेहरे सिरसा के है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य यहीं है कि युवाओं को संस्कृति से रूबरू करवाया जाए और उनका उचित मार्गदर्शन किया जाए। इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी का अनूठा संगम देखने को मिलेगा और परिवार सहित देखी जाने वाली यह फिल्म अपनी स्क्रिट के माध्यम से एक अलग पहचान बनाएगी। फिल्म की स्टार कास्ट ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में आधुनिकता की अंधी दौड़ एवं पाश्चात्य संस्कृति का जीवन में प्रवेश होने से हम अपनी सभ्यता से दूर हो गए है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मे आज हर व्यक्ति के जीवन में एक दर्पण बनने लगी है। दर्शक जो बड़े पर्दे पर देखता है, उसे स्वयं के जीवन में परवर्तित करने का प्रयास करता है। ऐसे में ऐसी फिल्मों का निर्माण होना चाहिए, जो हमें पाश्चात्य संस्कृति के बारे में बताने की बजाए स्वयं की संस्कृति से रूबरू करवाए। इसी उद्देश्य के साथ जीएलएम प्रोडेक्शन ने साड़ी मर्जी फिल्म बनाई है, जोकि 25 जनवरी को देशभर में विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस अवसर पर हरियाणवी कलाकार प्रदीप बूरा, होशियारीलाल शर्मा, नवीन केडिया, चंदन गाबा, राजू बजाज, मीनू बजाज, उर्मिल भारद्वाज, मोहित माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी, भवानी ठाकुर, पकज चौहान, मैक्स साहुवाला, ललित पूनिया, डॉ. चंद्र कंबोज, नवदीप दलाल, प्रवेश मेहता, शुभम चंडालिया, शुभम केडिया, राजू लाली, सन्नी सिंह, जस्स कंबोज, गोपाल कंबोज भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here