Ambala News, 08 April 2019 : तैयार लुब्रिकेंट्स के वैश्विक बाज़ार की अग्रणी कंपनी शैल लुब्रिकेंट्स इंडिया हमेशा से ही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़़ाने में अग्रणी रही है जिसका पूरे देश में लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है। अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नई, अंबाला और जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर समेत पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर ट्रक चालकों, मैकेनिक्स और अन्य संबंधित ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंपों का आयोजन करना शुरू किया।
ऐसे कैंपों के आयोजन का विचार आंखों की अज्ञात बीमारियों और इलाज न मिलने के कारण बड़े पैमाने पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए आया है। श्रीमती मानसी त्रिपाठी, कंट्री हेड, शैल लुब्रिकेंट्स, इंडिया ने कहा, ’’शैल लुब्रिकेंट्स में हम अपने सभी मूल्यवान साझेदारों को बेहतर और सुरक्षित ऑन रोड समाधान मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह नेत्र परीक्षण कैंप पिछले वर्ष शुरू किए गए हमारे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान का दूसरा हिस्सा है। हमें गर्व है कि 2018 में हमने 31,000 जीवन को छुआ और 2019 में बड़े पैमाने पर लोगों तक यह मदद पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं।’’