Panipat News : झगड़े की वजह से एक युवती की जान चली गई। मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना इलाके का है। परिवारवालों ने युवती की मौत का इल्जाम एसएचओ धर्मेंद्र पंवार पर लगाया है।
दरअसल 200 रुपये को दो पक्षों में झगड़ा हुआ। शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर कैराना थाने के एसएचओ धर्मेंद्र पंवार पहुंचे और एक शख्स को गिरफ्तार कर लेकर जाने लगे, इस पर युवती ने विरोध किया। परिवारवालों का आरोप है कि गुस्से में एसएचओ ने लड़की के पेट में लात मारी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
युवती को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि युवती के पेट में आंत फटने से खून का काफी रिसाव हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है।