ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर के विषय में रेडियो मेवात के साथ विशेष वार्तालाप

0
1149
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 25 May 2021 : जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री ने रेडियो मेवात के साथ विशेष साक्षात्कार किया जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर जो कि 17 मई से 6 जून तक चलेगा उस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में जिला नूंह के बच्चे ज्यादा से ज्यादा भाग लें और अपना सर्वांगीण विकास करें। इसी कड़ी में रेडियो मेवात के रिपोर्टर इमरान खान व फरीन रिपोर्टर ने जिला शिक्षा विभाग से प्राध्यापक अशरफ मेवाती जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना वह ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर के नोडल अधिकारी का इंटरव्यू लिया जिसमें अशरफ ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के कुशल मार्गदर्शन में चल रहा है और हमारी टीम जिले के स्कूलों से लगातार संपर्क कर रहे और अभिभावकों अध्यापकों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर ग्रीष्मकालीन शिविर को सफल बनाने की योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। रेडियो मेवात के माध्यम से आज हम जनता को जनमानस को बताना चाहते हैं कि अपने अपने बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग दिलाएं जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here