Gurugram News : स्टारेक्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 04 अगस्त, 2018 को ‘‘तीज समारोह’’ का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि स्टारेक्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस. एल. वशिष्ठ ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके कियाा। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों द्वारा कविता गायन, गीत, नृत्य व ‘तीज के त्यौहार’ पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। छोटे-छोटे बच्चों का कार्यक्रम मन को मोह लेने वाला था। इस कार्यक्रम में माताओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता, श्रृंगार के सामान से मुखौटे बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्या ने अपने भाषण में कहा कि हम अपने बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति की बजाय परंपरागत संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डॉ. एस. एल. वशिष्ठ ने कहा कि सावन के माह में प्रकृति में हर तरफ हरियाली होती है जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। इस समय वर्षा ऋतु की बौछारें प्रकृति को पूर्ण रूप देती हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती श्वेतापुरी ने धन्यवाद प्रेषित किया। जीतने वाली माताओं को पुरस्कार वितरित किए गए व अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।