Gurugram News : स्टारेक्स विश्वविद्यालय, गुरूग्राम की एन.एस.एस. यूनिट द्वारा निकटवर्ती गाँव भोड़ाकलाँ स्थित पुलिस स्टेशन, बिलासपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भौड़ाकलाँ के प्राँगण में वृक्षारोपण किया गया। एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.एल. वशिष्ठ व प्रो. पी.सी. पोपली पुलिस स्टेशन पहुँचे। पुलिस स्टेशन के प्राँगण में कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापकों, थाना प्रभारी अरूण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों व स्वयं सेवकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के लगभग 150 पौधे लगाए। इस अवसर पर कुलसचिव ने पौधारोपण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस उपरान्त एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व अन्य अध्यापक सभी स्वयंसेवकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौडाकलाँ पहुँचे जहाँ स्वयंसेवकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सिका व स्टाफ ने मिलकर 100 से अधिक पौधे लगाए।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की एन.एस.एस. यूनिट के 70-80 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.एस. यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी जौहरी, श्री भूपेन्द्र, डॉ. कुलदीप सिंह. श्री नवीन कुमार व पैरामेडिकल स्कूल के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार की विशेष भमिका रही।