स्टेहैप्पी फार्मेसी ने रोहतक में जेनेरिक मेडिसिन स्टोर लॉन्च किया

0
2638
Spread the love
Spread the love

Rohtak News, 25 Nov 2018 : देशव्यापी रिटेल फार्मेसी चेन स्टेहैप्पी फार्मेसी, जो कि सही मायने में किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराती है, ने रोहतक, हरियाणा में डी पार्क में एक नया मेडिकल स्टोर एस एस फार्मेसी शुरू करने की घोषणा की है। इस स्टोर का उद्घाटन हरियाणा के राज्य औषधि नियंत्रक श्री एन के आहूजा ने किया।

नए स्टोर के लॉन्च के अवसर पर सुश्री आरुषि जैन, कार्यकारी निदेशक, स्टेहैप्पी फार्मेसी ने कहा, ’’हम हरियाणा के प्रमुख शहर रोहतक में अपना स्टोर लॉन्च करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। स्टेहैप्पी की दवाएं सर्वोच्च क्वालिटी की होती हैं, जिन्हें अग्रणी ग्लोबल एक्रिडिशंस द्वारा मान्यता प्राप्त निर्माताओं से खरीदा जाता है। स्टेहैप्पी ब्रांडेड दवाओं की एमआरपी की तुलना में 30 फीसदी से 90 फीसदी कम एमआरपी पर उपलब्ध कराती हैं, परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलता है। स्टेहैप्पी मरीज़ों के लिए डायबिटीज़, गाइनी, एंटीबायोटिक्स, मल्टीविटामिन, दर्द निवारक एवं बुखार, ब्लड प्रेशर, अल्सर, जुखाम एवं खांसी, दमा, एसिडिटी समेत विभिन्न रोगों के लिए दवाएं और फूड सप्लीमेंट, आइ-ड्रॉप, कॉस्मेटिक्स एवं अन्य कई वस्तुएं उपलब्ध कराता है।

उन्होंने बताया कि स्टेहैप्पी की जेनेरिक दवाएं प्रभाव, सुरक्षा, शुद्धता, शक्ति, गुणवत्ता, असर, बायो-इक्विवेलेंस आदि के लिहाज से अन्य ब्रांडेड दवाओं के समतुल्य होती हैं। स्टेहैप्पी के प्रोडक्ट्स इनोवेटिव और मरीज़ोन्मुख होती हैं।
स्टेहैप्पी का ध्येय मानवता की सेवा करना है और इसका लक्ष्य देशभर में 15,000 रिटेल फार्मेसी खोलना है, इस प्रकार यह हजारों फार्मासिस्टों, डॉक्टरों के लिए रोजग़ार के अवसरों का सृजन करने के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध कराता है।

श्री एन के आहूजा, राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा ने आरुषि जैन के विचारों की पुष्टि करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी केमिस्टों एवं ड्रगिस्ट को किफायती कीमत पर सर्वोच्च क्वालिटी की दवाएं उपलब्ध कराते हुए मरीज़ों के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

इस बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों में स्वामी परमानंद, आदर्श कुमार गोयल (उप औषधि नियंत्रक, हरियाणा), मनमोहन तनेजा (सहायक औषधि नियंत्रक, हरियाणा), पदम सिंह राठी (सहायक औषधि नियंत्रक, हरियाणा), ललित गोयल (सहायक औषधि नियंत्रक, हरियाणा), राकेश दहिया (वरिष्ठ औषधि नियंत्रक, हरियाणा), मनदीप मान (औषधि नियंत्रक, हरियाणा), पी के गुप्ता (अध्यक्ष, भारतीय फार्मास्युटिकल्स उद्योग परिसंघ), करन सिंह गोदरा (एसडीसीओ), सुनील चौधरी (एसडीसीओ), गुरचरण सिंह (एसडीसीओ), रजनीश कुमार (डीसीओ), कृष्ण कुमार (डीसीओ), पूजा चौधरी (डीसीओ), संदीप गहलैन (डीसीओ), संदीप हूडा (डीसीओ), पी के गुप्ता, अध्यक्ष (भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग परिसंघ)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here