Sirsa News, 17 Dec 2018 : जीएलएम प्रोडेक्शन के बैनर तले निर्मित पहली फिल्म साडी मर्जी 25 जनवरी 2019 को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर व उनकी धर्मपत्नी अवंतिका ललित माकन तंवर का बेटा अनिरूद्ध ललित मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएगा। फिल्म में आंचल त्यागी अभिनेत्री के रूप में नजर आएगी। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म साडी मर्जी एक अनूठी छाप छोडेगी। देश के सुपरस्टार आमिर खान ने भी अनिरूद्ध ललित की इस फिल्म को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में साड़ी मर्जी जैसी फिल्मों का निर्माण भी होते रहना चाहिए, जो युवाओं का सही मार्गदर्शन करें। 25 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली यह फिल्म बदलते परिवेश में युवाओं की सोच को परवर्तित करने का काम करेगी। अनिरूद्ध ललित ने बताया कि वर्तमान स्थिति में युवा पीढि़ बड़े पर्दे पर दिखाए जाने वाले किरदारों में स्वयं को ढ़ालने का प्रयास करते है। अगर बडे पर्दे पर साफ सुथरी फिल्में रिलीज होंगी, तो यकीनन स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। युवाओं को पंजाबी संस्कृति से रूबरू करवाने के लिहाज से यह फिल्म बनाई गई है और इस फिल्म में पंजाब-हरियाणा की संस्कृति का अनूठा संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनिरूद्ध ललित के माता-पिता की भूमिका में सुप्रसिद्ध अभिनेता योगराज सिंह व पत्नी नीना बुंदेल नजर आएंगे। फिल्म के निर्माण में अवंतिका ललित माकन तंवर, योगराज सिंह, नीना बुंदेल, डायरैक्टर अजय चंडोक, कॉमेडियन हारबी संगा, डीओपी नजीब खान, कोरियाग्राफर रिची बरटन, स्क्रिप्ट राइटर निहाल पुरबा की अहम् भूमिका है।